कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में के० पी० दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की समन्वय बैठक का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक 

 

रामनगर – आज दिनांक 03.08.2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में के० पी० दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम डॉ० धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं आपस में टैक्नोलॉजी शेयरिंग, जॉइन पैट्रोलिंग, सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं समन्वय बैठक का महत्व बताया। उक्त बैठक में वन्यजीव अपराधियों का डाटा शेयर किया गया एवं आपसी समन्वय हेतु उत्तर प्रदेश से डॉ० अनिल पटेल, प्रभागीय वनाधिकारी, बिजनौर एवं नीरज शर्मा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व को नोडल अधिकारी समन्वय हेतु नियुक्त किया गया। उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेंज स्तरीय संयुक्त गश्त माह में 02 बार आयोजित की जायेगी एवं उक्त बैठक में ईको सेंसेटिव जॉन व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में इको-टूरिज्म संचालित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा का नशे पर वार लगातार** पति-पत्नी की जोड़ी सहित 04 तस्करों को किया गिरफ्तार** 32 लाख का भारी मात्रा में गांजा बरामद*

 

उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश के विजय सिंह, वन संरक्षक, मुरादाबाद, मनोज शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, नजीवाबाद, ज्ञान सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजनौर तथा राकेश शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, अमानगढ़ तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखण्ड से प्रकाश आर्या, प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, हरीश नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सोनानदी, अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, विकास रावत।

यह भी पढ़ें 👉  निःशुल्क कानूनी सहायता: मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकार।

वन क्षेत्राधिकारी, सोनानदी, राकेश भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़, श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, संजय पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ईको-टूरिज्म उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *