अमित नोटियाल – संवाददाता
विगत रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जहां मसूरी देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया वहीं घनानंद इंटर कॉलेज के पास एक पेड़ गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग कई घंटे के लिए बाधित हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से काफी मशक्कत के बाद मार्ग खोला गया मौके पर नायब तहसीलदार अग्निशमन की टीम ने पहुंच कर मार्ग को खोलने में मदद की इस मौके पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के नीचे एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है।
जिससे कि मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मार्ग खोलने को कहा जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग को खोला गया नायब तहसीलदार ने बताया कि इस दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए झड़ीपानी बार्लोगंज और लंबी धार मोटर मार्ग से वाहनों को अपने गंतव्य की ओर भेजा गया इस दौरान सैकड़ों वाहन मार्ग में फंसे रहे।