रामनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हुआ जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

रामनगर बुधवार को रामनगर विकासखंड के सभागार में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हुई जागरूकता कार्यशाला एवं विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान को प्रोत्साहित करने स्तनपान के लाभ एवं पौष्टिक आहार हेतु पोषण मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा रावत एवं सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव चंद्र पंत द्वारा करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओ को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वही सीडीपीओ गौरव पंत ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अपने नवजात शिशुओ को महिलाएं 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं एवं 2 वर्ष की आयु तक स्तनपान कराएं जाने को शिशु का पहला प्राकृतिक तरीका बताते हुए इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जो कि बच्चों के लिए काफी पौष्टिक है।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम यातायात योजना के तहत 25 दिसंबर और नववर्ष में श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन।

 

इसके साथ ही उन्होंने विभाग की कई योजनाओं की जानकारी देते बताएं कि आज कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत किटो का वितरण एवं घर की पहचान बालिका के रूप में हो इसके लिए नेम प्लेटों का भी वितरण किया गया उन्होंने मौजूद लोगों से विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने की अपील की। इस दौरान 23 लाभार्थी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया ब्लॉक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शनी करने वाली 20 होनार बालिकाओं के घर घर की पहचान बेटी के नाम करते हुए बालिका के नाम पर घर की नेम प्लेट वितरण की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दक्षता आधारित आकलन एवं प्रश्न बैंक निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।

इसके अतिरिक्त 30 पात्र लाभार्थी ओ बेबी किट का वितरण किया गया इस अवसर पर विकास अधिकारी उमाकांत पंत, नरेंद्र शर्मा विधानसभा मीडिया प्रभारी, चंदन अधिकारी सोशल मीडिया प्रभारी ग्रामीण मंडल, मनमोहन बिष्ट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, जे सी लोहानी, प्रकाश थापा, इमरान ग्राम प्रधान, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर मीरा बोरा, गीता आर्य, द्रौपदी धपोला, सुनीता शाह, गीता तिवारी, पूनम गोस्वामी, खष्टी गोस्वामी, शाकिब, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती दुर्गा बिष्ट, पूनम गोला, दीपा थापा, पुष्पा चंदोला, विनीता शर्मा, अनीता चौहान ममता भंडारी, परवीन, सरस्वती, कमला सती, गंगा बिष्ट, चंद्रकला, कलावती, प्रेमा पांडे, मीरा भारती आदि भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *