ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुदपुर क्षेत्र की प्रभारी बहन बी.के.सूरजमुखी द्वारा जिला कार्यालय पहुंचकर शजिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह सहित अन्य अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रुद्रपुर 06 अगस्त 2022- शनिवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुदपुर क्षेत्र की प्रभारी बहन बी.के.सूरजमुखी द्वारा जिला कार्यालय पहुंचकर शजिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह सहित अन्य अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि सभी को यह वचन लेना होगा कि हम स्वयं को नैतिक एवं आध्यात्मिक बंधन में बांधकर अपने जीवन एवं समाज को श्रेष्ठ दिशा देगें और हम भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप श्रेष्ठ आचरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन लायेगें। राखी बांधकर मानसिक विकृतियों, बुराईयों एवं कुरीतियों से स्वयं की रक्षा का संकल्प दिलाया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि जब हम मनोविकारों, बुराईयों एवं व्यसनों से स्वयं की रक्षा कर अपने को आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के बंधन में बाधेगें तभी बहनों की रक्षा हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

दुनिया की सभी बहनों के प्रति निःस्वार्थ प्यार एवं मर्यादित आचरण ही बहनों के लिए सबसे बडा उपहार है। जिससे ही बहनों का जीवन सरल, सुखद एवं खुशहाल बन सकेगा। इस अवसर पर संस्था से बी.के.अरविन्द, बी.के.स्वाति, पायल बहन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

————————————————-
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *