आबकारी विभाग की टीम  के द्वारा अवैध मदिरा निसकर्षण की तीन चलती हुई भट्टियो को समूल नष्ट कर 130 लीटर अवेध शराब खाम जब्त करी गई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

रामनगर – आबकारी आयुक्त महोदय उत्तराखंड तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त महोदय कुमाऊँ मंडल के निर्देशानुसार अवेध शराब के विरुद्ध चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में जिला आबकारी अधिकारी महोदय के नेतृत्व में क्षेत्र 3 रामनगर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दि० 06.08.2022 को थारी के जंगलों में विभिन्न स्थानों में अवैध मदिरा निसकर्षण की तीन चलती हुई भट्टियो को समूल नष्ट किया गया तथा धारा 60 आबकारी अधिनियम में अज्ञात के विरुद्ध तीन अभियोग पंजीकृत किये गए तथा लगभग 130 लीटर अवेध शराब खाम जब्त करी गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

बरामद माल का विवरण चार रबड़ ट्यूब में लगभग 130 लीटर शराब खाम ।

प्रवर्तन कार्य में टीम के सदस्य :

1. गौरव जोशी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 रामनगर ।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

2. पवन प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र 3 रामनगर ।

3. प्रमिल, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र 3 रामनगर ।

4. अल्का आबकारी सिपाही क्षेत्र 3 रामनगर ।

5. सुनीता, आबकारी सिपाही, क्षेत्र 3 रामनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *