अमित नौटियाल – संवादाता

देहरादून –
पर्वतीय क्षेत्रों में भी होगी गन्ने की बुआई,
जिन क्षेत्रों में 28 से 32 डिग्री है तापमान वहां की जाएगी बुआई,
पिथौरागढ़ में गन्ने की खेती के लिए 293 किसान आए आगे,
चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में भी सरकार गन्ने की खेती को लेकर कर रही है विचार,
वर्तमान में देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार जनपद में हो रही है गन्ने की खेती,
सरकार ने पेराई सत्र 2022-23 के लिए राज्य में 92 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र किया है चिन्हित,
2024 में 1 लाख वर्ष 2025 में 1.10 लाख हेक्टेयर तक विस्तारित किया जाएगा गन्ना क्षेत्र,
