कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात करवाने के आरोपी की कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

दिनांक 08/07/2022 को वादिनी xyz की तहरीर बाबत अभियुक्त जुनैद द्वारा वादिनी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व गर्भपात करवाने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने तथा अपने परिवार के अन्य लोगो के साथ दहेज की मांग करने एवं तीन तलाक देने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO- 169/2022 U/S 376/312/328/504/506 IPC व » दहेज प्रतिषेध अधिनियम व ½ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम बनाम जुनैद आदि पंजीकृत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 19,000 सरकारी पदों पर नियुक्ति, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में योगदान का संदेश दिया

 

जिसकी विवेचना उ0नि0 भूमिका पाण्डेय के सुपुर्द की गयी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसके क्रम में आज दिनांक 16/8/2022 को अभियुक्त जुनैद पुत्र महबूब निवासी वार्ड नं0 24 फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद ( उ0प्र0 ) उम्र 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी तिराहा से जोकि वादिनी के पास समझौते के लिये दबाब बनाने के लिये जा रहा था, को समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को सुसंगत धाराओ में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा का नशे पर वार लगातार** पति-पत्नी की जोड़ी सहित 04 तस्करों को किया गिरफ्तार** 32 लाख का भारी मात्रा में गांजा बरामद*

गिरफ्तार अभियुक्त

जुनैद पुत्र महबूब निवासी वार्ड नं0 24 फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद (उ0प्र0)उम्र- 28 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *