श्री हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा आज जन्माष्टमी के महापर्व पर गौमाता के 15वे भंडारे का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

रामनगर – श्री हरि: शरणम सेवा समिति द्वारा आज जन्माष्टमी के महापर्व पर गौमाता के 15वे भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार श्री अजय भट्ट जी एवं हमारे लोकप्रिय विधायक मा दीवान सिंह बिष्ट जी एवं कामधेनु गोविंद गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री भागीरथ लाल चौधरी, मंडी समिति अध्यक्ष श्री राकेश नैनवाल जी का सानिध्य श्री हरि शरणं सेवा समिति को मिला। गौमाता के भंडारे में भोग हेतु केला, सेब, अमरूद, गुड़, हरा चारा, चोकर व उच्च गुणवत्ता के पौष्टिक पशु आहार आदि रहे। मा० अजय भट्ट द्वारा गौसेवा से होने वाले लाभ का वर्णन किया गया साथ ही श्री हरि शरणं सेवा समिती द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई एवं गौमाता के भंडारे की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

इस अवसर पर कथा व्यास शशांक भारद्वाज, संरक्षक अशोक अग्रवाल, सचिव शलभ मित्तल, गौमाता भंडारा संयोजक संजीव मित्तल (टिल्लू), प्रखर मित्तल, कोषाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, अतुल अग्रवाल, सुनील देवल, विवेक अग्रवाल आदि जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *