जसपुर क्षेत्र में ,20.45 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में, बिकी हुई स्मैक के रुपए भी हुए बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रोशनो पाण्डेय – सह सम्पादक 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के कम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय जसपुर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.08.2022 को थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम नारायणपुर में अभियुक्ता बाला पत्नी रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12180 रू० स्मैक बिकी के बरामद हुए है, मौके से अभियुक्ता का पुत्र मोहित कुमार मो०सा० न० यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार हुआ है,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

पूछताछ पर महिला अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि हम गरीब है किसी ने स्मैक बेचने की राय दी, जब मैंने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी इनकम होने लगी, तब से ही स्मैक बेचनी शुरू कर दी, उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैके लेकर आता है और घर पर इलैक्ट्रानिक पाकेट तराजू में स्मैके को तोल कर स्मैके के छोटी-छोटी पुढिया (बिड) बनाकर 300 रू0 प्रति बिड के हिसाब से बेचते रहते है, बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर न0 291 / 22, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाला पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

बरामदगी

1. अवैध स्मैक 20.45 ग्राम।

2. स्मैक बिक्री के रूपये 12180 रूपये ।
3. एक मो0सा0- यूके 18एम-8746 (अपाचे)

4. इलैक्ट्रानिक पाकेट तराजू

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

गिरफ्तार अभियुक्ता

1. बाला पत्नी श्री रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर

फरार अभियुक्त

1. मोहित पुत्र श्री रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *