भारत सरकार की लाभान्वित सेवा आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाए। जिलाधिकारी।।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

हल्द्वानी 23 अगस्त 2022- • जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि भारत सरकार की लाभान्वित सेवा आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को सुगमता से आयुष्मान कार्ड मिल सके, इसके लिए जनपद के समस्त जनसेवा केंद्रों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

•  जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त तहसीलदारो, पट्वारी/लेखपालों एवं तहसील क्षेत्र के समस्त जन सेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) के संचालकों की तीन दिन के भीतर बैठक आहूत कर जन सेवा केन्द्रों (कॉमन सर्विस सेन्टर) से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उक्त सेवा का लाभ आम जनमानस को मिल सके, इसके लिए उपजिलाधिकारी अपने स्तर से पटवारी/लेखपाल से उनकी ग्रामसभा में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

——————————–
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल- 81715-55477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *