पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल, उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

हल्द्वानी 24 अगस्त 2022-केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल, उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। भट्ट 24 अगस्त को 10ः40 बजे पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात 11ः00 बजे संजय वन में पर्यटन से संबंधित रिव्यू बैठक करेंगे। जिसके पश्चात केंद्रीय मंत्री  भट्ट 12ः30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तत्पश्चात 2ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे और स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

25 अगस्त को केंद्रीय मंत्री  भट्ट प्रातः 11ः30 बजे हल्द्वानी के कठघरिया इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे। और इसके पश्चात ब्लॉक कार्यालय में डिजिटल विलेज का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2ः00 बजे बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं वह आम जनता से मुलाकात करेंगे और रात्रि 8ः50 बजे पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *