उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनांक 31अगस्त 2022,दिन बुधवार को कैला इनोवेशन ओवरसीज फाउंडेशन पैठपड़ाव रामनगर द्वारा बहुमूल्य अन्न (स्वाभिमान की रसोई) का शुभारम्भ किया गया। शहर में रहने वाले वो लोग जो दिनभर रोड में मांग कर अपना गुजारा करते हैं, उसके पश्चात भी अपने परिवार को भोजन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं करा पाते जिससे मजबूर होकर उन्हें भीख मांगने के लिए विवश होना पड़ता है,ऐसे लोग दोपहर 1:00 से 3:00 के बीच भोजन प्राप्त कर सकते हैं,यह रसोई कैला अमूल्य शिक्षा के शिक्षार्थियों के सहयोग से कि गई है। कैला इनोवेशन ओवरसीज फाउंडेशन के संस्थापक सत्यपाल सिंह चौधरी, संचालक बालम चौधरी बलवंत चौधरी व सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि शहर की स्थितियों को देखते हुए यह बहुमूल्य अन्न (स्वाभिमान की रसोई) प्रारंभ की जा रही है।
जिसके तहत न्यूनतम मूल्य ₹5 या ₹10 का शुल्क देकर कोई भी व्यक्ति भोजन प्राप्त कर सकता है यदि कोई व्यक्ति रसोई को चलाने में सहयोग करना चाहते हैं तो हम सभी आप सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियो से आपके सहयोग की अपेक्षा करते है।






