ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 9 अभियुक्त गणों को उधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्ताऱ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

 उधम सिंह नगर  जुआ व सट्टे की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पक्ष श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे दिनांक 02/09/2022 को थाना पुलिस मय वाहन सरकारी के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुर्गा मंदिर पानी की टंकी के पास से जमीन मे फड लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1- विजय मंडल S/O स्व0 विमल मंडल R/O म० नं0 40 A. Block पोस्ट ऑफिस वाली गली ट्रांजिट कैम्प उम्र 36 वर्ष 2- आनंद विश्वास S/O भजहरि विश्वास R/O A Block दुर्गा मन्दिर के पीछे ट्रांजिट कैम्प उम्र 55 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

3- जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू S/O रामू उराव R/O हल्दी फार्म सिडकुल के पीछे, थाना पन्तनगर जिला उ0सिं०नगर उम्र 32 वर्ष, 4- गोविन्द आचार्य S/O गौर आचार्य R/O अरविन्द नगर जगतपुरा पहला ढाल थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सिं० नगर 5-प्रणव सरकार S/O स्व० परिमल सरकार R/O रविन्द्रनगर जुनियर हाईस्कूल के पास, Ps ट्रांजिट कैम्प उम्र 32 वर्ष, 6-महानन्द सरकार 5/0 निरंजन सरकार R/OJ, Block ट्रांजिट कैम्प 48 वर्ष 7- कान्ता साहा S/O स्व० गोपाल साहा R/OK. Block ट्रांजिट कैम्प उम्र 52 वर्ष, 8 वासू साहा पुत्र स्व0 विमल साहा R/O A Block ट्रांजिट कैम्प 52 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

9- रमेश मण्डल S/O रविन्द्र मण्डल R/O C. Block ट्रांजिट कैम्प उम्र 34 वर्ष को 52 पत्ते ताश व 26,030 /- रुपये माल फड़ तथा जामा तलाशी 4700/ बरामद / गिरफ्तार कर चीता 13 कर्मचारी गण व डायल 112 कर्मचारी गण की सहायता से थाना लाकर थाना ट्राजिट कैम्प में मुO FIR NO 341/22 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गण को मा० न्यायालय पेश किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *