सुरेंद्र सैनी – संवाददाता

रामनगर – बीते हफ्ते रुद्रपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद रामनगर प्रशासन क्षेत्र में स्थित कबाड़ियों की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया.जिसमे उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के साथ ही सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही पुलिस बल मौजूद था.प्रशासन ने कबाड़ियों की दुकानों के साथ ही गोदामों में भी छापेमारी करते हुए सिलेंडरों की जांच की, जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शहर में दर्जनों कबाड़ी की दुकानें है, हमारे द्वारा लगातार कबाड़ी की दुकानों पर चेकिंग की कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा इनको बताया गया है कि यह जो समान लेते है गैस, कबाड़ का समान आदि लेते है उसकी रसीद अपने पास संभाल कर रखेंगे, साथ ही हमारे द्वारा इनको बताया गया है कि यह जो भी कबाड़ लेते हैं या इनको बेचा जाता है उस व्यक्ति से उसका आधार आदि पहचान लेंगे और कबाड़ लेने का ब्योरा अपने पास संभाल कर रखेंगे. और अपनी-अपनी कबाड़ी की दुकानों पर फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र लगाकर रखेंगे,सीओ ने बताया कि हमारे द्वारा आज दो लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया, जिनके द्वारा अपना कबाड़ रोड पर फैलाया हुआ था हमारे द्वारा उनका चालान किया गया।























