एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जसपुर स्थित मंदिर का किया लोकार्पण।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडे  – सह संपादक  

जसपुर। कोतवाली परिसर के नव निर्मित मंदिर में देवी -देवताओ की मूर्तियों की स्थापना पूजा -अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई तथा नवनिर्मित मंदिर का एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने लोकार्पण किया । आज कोतवाली परिसर के नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार, श्री राम परिवार एवं राधा -कृष्ण समेत 11 देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना पंडित बाबू नंदन मिश्रा द्वारा वेद- मंत्रों एवं हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी ने यजमान की भूमिका निभाई है। इसके उपरांत कोतवाली में भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा श्रद्धा पूर्वक श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने कोतवाली पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग

 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, सीओ बंदना बर्मा, एसएसआई अनिल जोशी एवं समस्त पुलिस स्टाफ व कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान , भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह, चौहान, डॉ सुदेश कुमार, कमल चौहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अशोक कुमार प्रजापति, आरपी सिंह, सनी पधान, हिमांशु नंबरदार, एजाज अंसारी, राजेंद्र सिंह बिट्टू, नईम पधान, संजय राजपूत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *