हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद का अनन्तिम आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित निर्धारित की गयी है।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  संवादाता

देहरादून

प्रदेश के जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद का अनन्तिम आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए सचिव नितेश कुमार झा ने बताया कि उक्त आरक्षण के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति दिनांक 15 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2022 तक सचिव,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

पंचायती राज के विश्वकर्मा बिल्डिंग स्थित कार्यालय कक्ष, 04-सुभाष रोड, सचिवालय देहरादून में अथवा जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *