8.75 लाख की लूट को अंजाम देकर घूमने जा रहे थे मनाली, रास्ते से पुलिस ने दबोचा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय- सह संपादक

बाहरी दिल्ली में रहने वाले पांच बदमाश 8.75 लाख रुपये लूटने के बाद मनाली घूमने जा रहे थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इन बदमाशों को मनाली के रास्ते में पड़ने वाले गन्नौर, सोनीपत से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे हुए 7.82 लाख रुपये, दो बाइक व एक कार बरामद हुई है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन विहार निवासी सरफराज, निहाल विहार निवासी फरमान उर्फ फट्टू, सुल्तानपुरी निवासी सुहैल अख्तर, रोहिणी निवासी सौरभ वशिष्ट और अमन विहार निवासी गौरव के रूप में हुई है। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों ने चाकू से हमला कर डिस्ट्रीब्यूटर नरेश सिंह से 12 सितंबर को 8.75 लाख रुपये लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

नरेश सिंह पैसों को बैंक में जमा कराने जा रहा था। मामला दर्ज कर अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन व महिपाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। इसके बाद मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर इनकी लोकेशन ट्रेस कर गन्नौर, सोनीपत से पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *