यूकेएसएसएससी पेपर लीक में इनामी सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार.

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय  – सह सम्पादक 

देहरादूनउत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार की शाम दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव को लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया. जहां कुछ ही घंटों में पहुंची उत्तराखंड एसटीएफ को यूपी एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त को सुपर्द कर दिया. जहां उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई की दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकते है.

यह भी पढ़ें 👉  आपदा न्यूनीकरण पर सख्त सरकार, एक हफ्ते में विभागीय एक्शन प्लान।

जिसपर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था अपको बता दे कि यूपी एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में एसटीएफ ने अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूरे मामले में फरार चल रहे सैय्यद सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है. UKSSSC पेपर लीक मामले में 41 आरोपी गिरफ्तारः

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान से खिलवाड़।

गौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 41 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक, कुछ मुन्नाभाई, सचिवालय में तैनात अपर सचिव, जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *