रामनगर नैनीताल बजरंग दल के प्रखंड हिंदू परिषद अध्यक्ष को बंधक बनाकर पीटा।

ख़बर शेयर करें -

सुरेंद्र सैनी _  संवादाता 

बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पुलिस मुकदमे की कार्रवाई करेगी। सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में ग्राम पपड़ी निवासी सुरेश चौधरी ने बताया कि वह प्रखंड हिंदू परिषद का अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले पीरूमदारा निवासी एक महिला का दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिस पर पीड़िता की मदद कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

उन्होंने आरोप लगाया की पीड़िता ने दुष्कर्म आरोपी के साथ मिलकर समझौता कर लिया। और साथ ही उसके साथ रंजिश रखने लगे सोमवार को युवती और 3 लोगों ने उनको अपने घर बुलाकर बंधक बना लिया जिसके बाद सभी लोगों ने उनके साथ मिलकर मारपीट की जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

 जिसके दौरान एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है दोनों तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *