अंकिता हत्याकांड मामले में देर रात बड़ी कार्रवाई, भाजपा नेता के रिजाॅर्ट पर गरजा बुलडोजर। देखिए विडियो।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर _ प्रधान संपादक

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में देर रात मुख्यमंत्री के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर देर रात पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गयी है। देर रात एस डी एम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

 

समूचा उत्तराखण्ड इस समय अंकिता हत्याकांड की आग में दहक रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ से उठती जस्टिस फॉर अंकिता की आवाज अब गूगल के साथ ही ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग में आ ग‌ई है। इसी बीच उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए आरोपियों के कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, SSP मंजुनाथ टीसी ने जारी किए स्थानांतरण आदेश

 

सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है।साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

 

 

इस घटना के बाद पूरे राज्य में आक्रोश है जगह जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं एवं लगातार शोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग राज्य की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री को देर रात बड़ी कार्रवाई के आदेश देने पड़े।बता दें कि घटना के बाद से अब राज्य में संचालित सभी रिजॉर्ट्स की भी जांच कराने का आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को दे दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार।

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के समस्त रिज़ार्ट की जांच हेतु निर्देश दिए हैं कि जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएइसके साथ ही राज्य में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए। दरअसल इससे पूर्व प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील कर दिया था और इस गंभीर घटना को सरकार और पार्टी के स्तर पर गंभीरता से लेते हुए रातों-रात रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने किया कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ, किसानों के लिए उपयोगी तकनीकें प्रदर्शित।

 

उधर दूसरी ओर इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरते हुए इस घटना को पहाड़ की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करना, सरकार और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से पहाड़ की बहू और बेटी खुद को असुरक्षित महसूस करती है। बता दें कि मामले में लोगों के आक्रोश और अंकिता के परिजनों के आरोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने पटवारी को भी निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *