मकान में चल रहा था देह व्यापार, दो विदेशी महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार। देखिये वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर _ प्रधान संपादक

 

उत्तराखंड के रुद्रपुर में देह व्यापार के आरोप में एसओजी प्रभारी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने बृहस्पतिवार को दो बांग्लादेशी महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फुलसुंगा, ट्रांजिट कैंप में एक मकान में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। उनके पास से बांग्लादेशी मुद्रा, बांग्लादेशी पासपोर्ट के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एक महिला के पास मिले पासपोर्ट की वीजा अवधि फरवरी 2019 में समाप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मीणा की कप्तानी में अपराधी लगातार सलाखों के अंदर* *शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त चढ़ा मुखानी पुलिस के हत्थे*

 

 

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम के साथ सावित्री कॉलोनी फुलसुंगा, ट्रांजिट कैंप में एक महिला के मकान में छापा मारा। वहां एस्कॉर्ट सर्विस नाम से अनैतिक कार्य करने की सूचना मिल रही थी।

 

 

पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ तीन पासपोर्ट, बांग्लादेशी मुद्रा, तीन पेन कार्ड, सात मोबाइल, तीन आधार कार्ड, एक स्कूटी, एक कार, विजिटिंग कार्ड होल्डर एल्बम, 28,700 रुपये, लेडीज पर्स, सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956, पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत दर्ज की है रिपोर्ट।

आरोपी लंबे समय से रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर आदि क्षेत्रों में एस्कॉर्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों के फोटो लोगों को भेजे जाते थे और ग्राह के तय होने पर उसे 8000 से लेकर 15,000 रुपये तक में युवती उपलब्ध कराई जाती थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने एसडीआरएफ और आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों को अनुमोदित किया

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा अपराध एवं देह व्यापार परअंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी थानों चौकियों को चेकिंग अभियान के निर्देशित किया गए थे जिस पर एसपी सिटी मनोज कत्याल सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन मैं एसओजी प्रभारी भरत सिंह व एंटी हुमन ट्राफिक के प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में दिनांक 28 /9/20/22 को मुकरी की सूचना पर प्रभारी एसओजी ने सावित्री कॉलोनी फुरसुंगी थाना कैंप मैं रीना देवी के मकान में एस्कॉर्ट सर्विस आदि के नाम से अनैतिक कार्य करने की सूचना पर कार्रवाई की गई जिसमें गिरोह के सरगना अनिल मलिक ऑल श्याम पुत्र सुधीर मलिक निवासी नगरिआ खुर्द कला पीलीभीत यूपी हाल निवासी सावित्री कॉलोनी फुरसुंगी निकट चौराहा रुद्रपुर उम्र 42 वर्ष के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *