रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
बिहार के नवादा जिले से भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने दशहरा मनाने घर आई बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला की 4 साल पहले लव मैरिज हुई थी, जिससे उसका भाई नाराज था। वारदात के बाद आरोपी और अन्य परिजन फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह वारदात अकबरपुर थाना इलाके के नेमदारगंज में हुई। महिला दशहरा मनाने के लिए ससुराल से अपने मायके आई थी। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक भाई पर ही बहन की हत्या का आरोप लगा है, पुलिस टीम जांच में जुटी है।
























