दुखद : हल्दूचौड़ में पिकअप और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार भाई-बहन की मौत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह संपादक

हल्दूचौड़ – में बाइक और पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों के घर पर कोहराम मचा है। देर रात तक शोक संवेदना देने लोग उनके घर पहुंचे। बुधवार को हल्दूचौड़ के दौलिया डी क्लास निवासी रेखा जोशी उर्फ खोलिया (42) पत्नी तारा दत्त जोशी उर्फ बबलू खोलिया अपने खैरनी सिमलाकोट पाटी (चंपावत) निवासी भाई पंकज जोशी (32) पुत्र स्व. ईश्वरी दत्त जोशी के साथ ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी बेरीपड़ाव में अपने पुत्र सूरज की फीस जमा करने गईं थीं। राजमार्ग संख्या 109 खराब होने से दोनों गांव की सड़क से घर की ओर वापस आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

 

 

हल्दूचौड़ दुम्का बंगर धनपुर लिंक मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप संख्या जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार रेखा खोलिया की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पंकज जोशी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

मृतका रेखा का एक पुत्र और पुत्री हैं। उनके पति तारा दत्त पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी करते हैं। मृतक पंकज पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *