ग्रेट मिशन स्कूल बना राज्य का उत्कृष्ट विद्यालय।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनाँक 06-10-2022 को रामनगर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित ग्रेट मिशन स्कूल ने उत्तराखंड राज्य में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में ज़न जागरूकता बढ़ाने में अत्याधिक समर्पण एवं निष्ठा भाव से कार्य करते हुए जो अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया है उनके इस उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्य अतिथि *ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नी.) माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड* द्वारा *वन्यजीव सप्ताह-2022* के अवसर पर राजभवन, गढ़ी कैण्ट, देहरादून में राज्य के उत्कृष्ट स्कूल के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. स्कूल की *प्रधानाचार्या श्रीमती आलोकिता श्रीवास्तव* ने प्रशस्तिपत्र ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, सुबोध उनियाल, माननीय वन मंत्री, उत्तराखण्ड* अध्यक्षता, गणेश जोशी, माननीय विधायक, मसूरी व केबिनेट मंत्री, उत्तराखंड*

 

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

गरिमामय उपस्थिति *श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह माननीय सांसद टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड*.

 

डॉ. साकेत बडोला भा.व.से., वन संरक्षक, राजाजी नेशनल पार्क, डॉ. समीर सिन्हा भा. व. से.,प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव)/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ,उत्तराखंड ने भी इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की. स्कूल के विद्यार्थि सोमाक्ष, हार्दिक, हिमांशु, सर्वज्ञ व यशीका भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जनसुनवाई: मुख्यमंत्री धामी ने समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई निर्देश

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *