सलीम अहमद साहिल – सवांददाता
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07/10/2022 को अम्बेडकर पार्क नई बस्ती की ओर जाने वाले नहर के रास्ते थाना जसपुर से चांस रिकवरी में अभियुक्त मोहित पुत्र रुप सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर उम्र 28 वर्ष को 06.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ! जिसके आधार पर थाना जसपुर में पर मुकदमा Fir No. 389/ 22 धारा 8/21/29 Ndps act बनाम मोहित आदि पंजीकृत किया गया है!
अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज़िला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहंनगर के आदेशानुसार पकडे गये व नामजद नशा तस्करो के विरुद्ध धरपकड कर गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत की जायेगी कठोर कार्यवाही।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
मोहित पुत्र रुप सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर उम्र 28 वर्ष
*नामजद अभियुक्त-*
मुकेश पुत्र बचन सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर
*बरामदगी-*
1- 06.10 ग्राम स्मैक
2- एक काले रंग की पन्नी
3- एक पारदर्शी पन्नी
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*
























