बाल बाल बचे यात्री, बरसाती नाले में फंसी बस देखिये विडियो।

ख़बर शेयर करें -

अमित नोटियाल – संवाददाता

हल्द्वानी के चोरगलिया सितारगंज मार्ग में सवारियों से भरी बस शेर नाले के उफान आने पर फंसी, सवारियों की अटकी सांसे। हल्द्वानी में गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया, जहां नाले के अंदर पहुंचते हैं बस बंद हो गई जहां बस में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई, गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को बरसाती नाले से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *