लापता व्यक्ति का शव जंगल से हुआ बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

आज गुरुवार को ग्राम ढेला के जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम 42 वर्ष निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला खताडी के रूप में हुई। मोहम्मद मुस्तकीम 7 अक्टूबर को अपने घर से ग्राम ढेला में स्थित एक रिसॉर्ट से अपनी मजदूरी के पैसे लेने गया था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। मुस्तकीम को खोजने के लिए पुलिस एवं वन विभाग की टीम के साथ ही इलाके के लोगों ने भी संयुक्त रूप से जंगल में कांबिंग की। जानकारों के अनुसार कुछ दिन पूर्व लापता इस व्यक्ति के कपड़े व चप्पल बरामद हुए थे, और मोबाइल फोन भी कुछ दिन बाद बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि जिस दिन व्यक्ति लापता हुआ था तब उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। लेकिन बाद में फोन का स्विच खुल गया। गुरुवार को मुस्तकीम का शव ढेला के सहित जंगल से बरामद हुआ शव की हालत बहुत बुरी थी तथा शव तीन चार हिस्सों में अलग-अलग कटा हुआ बरामद हुआ है। जिसको लेकर परिजनों ने मुस्तकीम की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतक मुस्तकीम का शव बरामद हुआ है पुलिस ने पंचायत नामक बनने की कार्रवाई कर दी है। तथा शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। सीओ भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी भी निष्पक्ष जांच की जाएगी यदि मृतक की हत्या हुई है तो आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *