सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर- आमडंडा गेट के चेक पोस्ट पर एक कबाड़ की गाड़ी को चेक किया जिसमें 40 बोरे झूला पत्ता, और 2 घन मीटर छिलका गुनिया वन विभाग ने पकड़ा कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित गवासाकोठी ने बताया कि आज सुबह बिजरानी गेट पर हमारे वन विभाग के कर्मचारियों ने वाहन को चेक किया जिसमें 40 बोरे झूला पत्ता और 2 धनमीटर छिलका गुनिया माल बरामद किया।
वाहन के साथ 3 आरोपियों को भी पकड़ा गया है पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि यह माल चमोली के नारायण बगड़ से लाया जा रहा है वाहन को सीज कर दिया गया है आरोपियों में जयपाल सिंह, नसीम अहमद, महेंद्र सिंह रावत तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
