तेल चोरी का खुलासा 11 हजार लीटर डीजल हुआ बरामद, दो लोगों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

 रोशनी पाण्डेय – सह संपादक

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेली नैनीताल रोड पर हल्दूचौड़ स्थित बच्चीधर्मा में बने इंडियन आयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी के मामले थम नही रहे हैं बढ़ती कीमतों के कारण डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी कर जमकर कालाबजारी की जा रही है। वही पुलिस ने आज हल्दूचौड़ स्थित शिवालिकपुरम के निकट बने एक गोदम से दो लोगों को टैंकर से तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक टैंकर पकड़ा जिसमें 11 हजार लीटर डीजल बरामद हुआ इसके अलावा पुलिस ने 25,25 लीटर के दो गोल जरीकेन डीजल से बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपित अमित टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ और सुनारावाली जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह है।

 

 

इधर लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने तेल चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया की इडियन आयल डीपो प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा एक शिकायती पत्र लालकुआ पुलिस को दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आयल डीपो के आसपास बने ट्रक खड़े होने के लिए ट्रक गोदामों में टैंकरो के ड्राइवरों से मिलकर तेल चोरी किया जा रहा है। वही शिकायती पत्र के आधार पर लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने सयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया इसी अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने हल्दूचौड़ स्थित शिवालिकपुरम के पास स्थानीय ट्रांसपोर्ट द्वारा बनाए गए एक ट्रक गोदाम के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति पाइप के जरिये टैंकर से प्लास्टिक के ड्रम में डीजल निकाल रहा था एक अन्य व्यक्ति भी वहीं पर ड्रम और पाइप लिए खड़ा हुआ था। पुलिस की टीम को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की बैठक में सुरजीत सिंह बने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष।

 

 

लेकिन उन्हें मौके पर ही धर दबोचा लिया जिसके बाद पुलिस कि पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अमित टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ और सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सुनारावाली जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश बताया वही पुलिस ने टैंकर से निकाला गया 50 लीटर डीजल बरामद किया साथ ही पुलिस ने मौके पर खड़े टैंकर संख्या HR38, AB,7164 को पकड़कर सीज कर दिया जिसमें 11 हजार लीटर डीजल बरामद किया वही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया इधर पुलिस ने जहां छापेमारी कि वहां से कहीं और सप्लाई कर तेल की कालाबाजारी की जा रही थी वही पुलिस कि पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा यहां गोदाम किराए पर लिया गया जिसमें हम टैंकर चालको की मिली भगत से पर्वतीय क्षेत्रो को जाने वाले टैंकरो से डीजल चुरा लेते है तथा बाजार में बेच देते है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में 11-13 सितंबर को भारी बारिश: 151 मिलीमीटर वर्षा और नदियों का जलस्तर बढ़ा।

 

इधर पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो गोल जरीकेन 25-25 लीटर डीजल से भरे हुए व दो जरिकेन खाली, एक वैल्डिंग मशीन पीले रंग की कम्पनी TOSHON मय नारंगी पाईप, चिमटी व 01 लास्टिक का पाईप टोटी सहित, 01 कटर मशीन तथा 02 प्लासनुमा औजार (रैपिड मशीन) एवं 01 छैनी तथा 01 बड़ा हथौड़ा कुछ रैपिट एक लोहे की कीप बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था: माँ नंदा देवी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस की समीक्षा।

 

इधर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की बढोत्तरी की गयी है इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500/-रू0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

 

वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत कम्बोज, उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर,कांस्टेबल दयाल नाथ,राजेश कुमार व खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल,राजेंद्र भट्ट, मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *