20 लाख की कीमत की, 173 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01शराब तस्कर को एसओजी ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा शराब की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध / पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन महोदय के निर्देशन में एस० ओ०जी०/ए0एन0टी0एफ0 टीम द्वारा दिनांक 18/10/2022 को मुखबिर की सूचना पर चालक मुस्ताक अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम बंडिया थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर के पास से वाहन पिकप संख्या UK06CA- 7767 में कुल 173 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न कम्पनियों की गाबा चौक रुद्रपुर के पास से बरामद की गयी पूछताछ में चालक मुस्ताक अली उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं अक्सर FL2 रुद्रपुर से अलग – अलग शराब के

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

ठेकों में शराब छोड़ने जाते रहता हूं आज मैं उक्त वाहन में FL2 से 173 पेटी अलग – अलग कम्पनियों की अंग्रेजी शराब जिसको मुझे किच्छा, सितारगंज होते हुए शक्ति फार्म ठेके में छोड़ना था साहब मेरे मन में लालच आ गया मैंने सोचा कुछ पेटियां सुनसान जगह में छुपा देता हूं शेष शराब को शक्ति फार्म छोड़ दूंगा ओर मालिक को बता दूंगा कि चलते समय गाड़ी से कुछ पेटियां गिर गयी लेकिन इससे पहले आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया साहब गलती हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्ताक उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में आबकारी अधि0 की धारा 64 (ख)/68 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त –

मुस्ताक अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम बंडिया थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर

 

 

बरामद माल – टीचर्स की कुल 10 पेटी, सिग्नेचर की कुल 8 पेटी, एन्टी क्यूटी के कुल 13 पेटी, बेट 69 के कुल 5 पेटी, रांयल स्टेज की 60 पेटी, ब्लैण्डर प्राइड बिस्की के कुल 35 पेटी, बकार्डी ब्लैक रम के कुल 15 पेटी, मैकडांल्स की कुल 17 पेटी, रायल चैलेन्ज की कुल 10 पेटी (कुल 173 पेटी अंग्रेजी शराब) बरामदा अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *