जेई और ठेकेदार की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा। मुख्यमंत्री पोर्टल पर जल्द हो गई इसकी शिकायत।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर ग्राम क्यारी में जल संस्थान के द्वारा एक पानी की लाइन को डाला गया था। लेकिन वही जल सस्थान के जेई और ठेकेदारी की घोर लापरवाही सामने नजर आई है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में बहुत रोष व्याप्त है वही राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और पूर्व उप ग्राम प्रधान विनोद बूधानी ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया। वही स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि हमारे स्कूल में दर्जनों बच्चे पड़ते हैं जो ठेकेदार की कमी की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं क्योंकि ठेकेदार ने हमारे स्कूल के पास में मिट्टी का भरान सही तरीके से नहीं किया और ना ही उसे सीसी भी नहीं करवाया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र बृजेश वर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक।

 

 

वही स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि अगर जल्द ही इसको सीसी नहीं किया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में डाल दी जाएगी। वही पूर्व उप ग्राम प्रधान विनोद बूधानी ने बताया कि ठेकेदार और जेई को कई बार इसकी सूचना दी गई है लेकिन वह जानबूझकर सड़क के किनारे का भरान सही तरीके से नहीं कर रहे है। जिससे सड़क के किनारे बड़े-बड़े खड्डे हो चुके हैं और बड़े-बड़े पत्थर पढ़े हुए हैं जिससे कोई गंभीर हादसा हो सकता है पूर्व में भी कुछ लोग इस से चोटिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

 

वही न्यू कॉर्बेट समाचार की टीम रामनगर जल संस्थान उच्च अधिकारी अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार को इस पूरे प्रकरण को अवगत कराने के लिए मिलने पहुंची तो उच्च अधिकारी ने ना तो मिलना उचित समझा और ना ही कोई तवज्जो दी। इससे यह प्रतीत होता है कि सभी लोग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। अब अगर भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *