रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

उत्तराखंड में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से रामनगर में कोसी का जलस्तर बढ़ गया जलस्तर बढ़ने से मोहन,चुकुम, सुंदरखाल के ग्राम वासियों के गांव में पानी घुस गया जिससे लोगों का पूरा सामान खराब हो गया घरों के अंदर पूरा पानी भरा हुआ है और लोग सड़कों पर आ गए कुछ जगह धान की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ गांव वालों के घर गोट मवेशी भी बह गए है। चुकुम में ग्राम प्रधान व 10 लोगों के घर बह गए हैं यह सूचना पूर्व बीडीसी मेंबर राजेंद्र खुल्बे जी ने दी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की कि अभी भी मोहन क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी रखना चाहिए वहां पर शासन प्रशासन को नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि मोहान में कोसी नदी अपना रुख घरों की और जो रिजॉर्ट होटल बने हुए उनकी तरफ को कर रही है होटल और रिसॉर्ट में टूरिस्ट अभी भी फंसे हुए हैं अगर पहाड़ में बारिश हुई तो फिर जान माल का खतरा हो सकता है आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत अपने पूरी टीम के साथ लोगों के हाल जानने पहुंचे जहां पर उन्होंने जायजा लिया गांव वालों से बातचीत की और उन को भरोसा दिलाया कि अगर किसी भी किस्म की कोई दिक्कत हो तो आम आदमी पार्टी के सभी लोग आपके साथ इस देवीया आपदा भी खड़े है उनके साथ में नगर अध्यक्ष नवीन नथानी नगर महासचिव चंदन सिंह नेगी विधानसभा प्रवक्ता मनोज भट्ट संजय शर्मा दिनेश चंद्र आदि मौजूद थे।
