उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व का प्रसिद्व जोन ढिकाला ज़ोन खुलने से पहले ही हुआ 31 दिसंबर तक के लिए पैक.15नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा ढिकाला ज़ोन.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रसिद्ध ज़ोन ढिकाला ज़ोन पर्यटकों के लिए 15नवंबर से खुलने जा रहा है,कॉर्बेट प्रशासन जुटा तैयारियों में.बता दें कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को मानसून सत्र शुरू होते ही 15 जून से पर्यटकों की सुरक्षा के दृस्टिगत 14 नवंबर तक के लिए हर वर्ष बंद कर दिया जाता है।
वहीं 15 नवंबर से ढिकाला जोन में नाईट स्टे व डे सफारी के लिए ढिकाला ज़ोन खुलने जा रहा है, जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन दुरस्त मार्गो को सही करवाने के कामों में जुटा है, साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी कार्य किये जा रहे है।
बता दें कि खुलने से पहले ही कॉर्बेट पार्क में डे विजिट व नाईट स्टे के सभी कक्ष 31 दिसंबर तक के लिए पैक हो चुके है. बता दें कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में विभिन्न क्षेत्रों में कई कक्ष है।
जिसमे 20 कमरे मुख्य ढिकाला में है, जिसमे 12 डोमेट्री है सभी पैक है। ढिकाला के गैरल क्षेत्र में 4 रूम है जो डबल बेड रूम है।8 डोमेट्री ये भी 31 तक के लिए पैक हो चुके है.ढिकाला के सर्फदुली क्षेत्र में 2 रूम डबल बेड है।और 3 डोमेट्री है। ढिकाला के सुल्तान क्षेत्र में 2 रूम
डबल बेड के है ये सभी 31 दिसंबर तक पैक हो चुके है.