आयुक्त दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से कही वार्ता।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

हल्द्वानी 28 अक्टूबर 2022- अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण एवं कार्यों की समय-समय पर मानिटरिंग नही होने से सालिड वेस्ट कूडा निस्तारण में प्रगति नही आ पा रही है। यह बात आयुक्त दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से कही। रावत ने वीसी में कुमाऊं मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के द्वारा उनके जनपदों मेें सालिड वेस्ट कूडे के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर कूडा निस्ताण कार्याे की प्रगति की स्थिति से अवगत हुये। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन जो हो रहा है उसकी मानिटरिंग उपजिलाधिकारियों के साथ ही नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के अधिकारियों के माध्यम से कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

 

उन्होंने जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि कूडे की मानिटरिंग सीसी टीवी कैमरों के द्वारा की जाए, ताकि अवैध रूप से कूडा डालने वालों का चालान किया जा सके तथा अवैध स्थानों पर जहां कूडा डम्प है उन स्थानों को समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में जिन स्थानों से सिंगल यूज प्लास्टिक की सप्लाई हो रही है उन स्थानों पर चौकिंग कर चालान करना सुनिश्चित करें ताकि सोर्स को खत्म किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन नगरीय क्षेत्रों की जनसंख्या अधिक है वहां रात्रि मे भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सडक पर सैकडों कैफे व जलपान गृह की दुकाने चल रही है जिनके द्वारा कूडा वन क्षेत्र में डाला जाता है इस पर आयुक्त श्री रावत ने कहा कि कूडा डालने वाले कैफे व जलपान गृहों का चालान करना सुनिश्चित करें। श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जो साप्ताहिक बाजार लगाये जाते है उन स्थानों की मानिटरिंग की जाए तथा जिला पंचायत को साफ सफाई व्यवस्था हेतु सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

 

वीसी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, बागेश्वर रीना जोशी, पिथौरागढ आशीष चौहान, अल्मोडा वंदना सिंह, उधमसिंह नगर युगल किशोर पंत, सीसीएफ पीके पात्रो, अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल उपस्थित थे।
—————————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *