सुरेंद्र सैनी सवांददाता
रामनगर- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए गर्जिया जोन को जल्द रिंगोरा से प्रारंभ किया जायेगा। जिसके लिए पार्क प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। रिंगोरा गेट के उद्घाटन के बाद जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा एनटीसीए की अनुमति नहीं होने के चलते 16 जुलाई को गर्जिया जोन को बंद कर दिया था जिसके बाद पार्क प्रशासन ने एनटीसीए से अनुमति लेकर जोन को शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा था एनटीसीए ने गर्जिया जोन को रिंगोरा से संचालित करने की अनुमति दी है।
हालांकि गर्जिया जोन के बंद होने से पहले जोन को ढिकुली से संचालित किया जा रहा था। कॉर्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि जोन को सुचारु करने के लिए एनटीसीए की अनुमति के बाद रिंगोरा से गेट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जोन खोलने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

