उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 30:10:2022 को ग्रेट मिशन स्कूल के प्रांगण में श्रीवास्तव परिवार के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन सफ़लतापूर्वक हुआ, तुलसीदासजी द्वारा रचित राम चरित मानस ka संगीतमय पाठ श्री गिरीश करगेती एण्ड मंडली द्वारा की गई। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, शिशुपाल सिंह रावत, नवीन करगेती, दिनेश मेहरा, श्रीमती भावना भट्ट।
पीटकुल अध्यक्ष श्रीमती अमिता लोहनी, गणेश रावत आदि उपस्थित रहे. आयोजक श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, प्रणय, प्रसून नलिनी, आलोकिता, सोमाक्ष, प्रांजय, दीपक, प्रवीण, गौरव आदि थे।
