खनन माफियाओं के हौसले बुलंद वन विभाग से छुड़ा ले गए डंपर।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की सयुक्त टीम ने देर रात बन्नाखेडा बेतखेडी में बजारी रोड पर गस्त के दौरान रात्रि लगभग 11 बजे तीन वाहन (02 वाहन 10 टायरा 01 वाहन 12 टायर) जिन वाहनों में अवैध आर०बी०एम० अभिवहन किया जा रहा था, उक्त रायल्टी में फर्म स्वामी रेनू जोशी, निवासी टनकपुर तह० पूर्णागिरी जिला चम्पावत उत्तराखण्ड से बाजपुर स्टोन क्रेशर निवासी विक्रमपुर तह० बाजपुर जिला उधमसिंहनगर को लाया जाना दर्शाया गया है। वन विभाग की टीम के द्वारा उक्त वाहन को निम्न तथयों के आधार पर कब्जे में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

 

 

 

वन विभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त पकड़े गए वाहनों मे 400 से 600 कुन्तल आ०बी०एम० लदा हुआ था। जिनकी टनकपुर क्षेत्र से 03.11.2022 को निकासी समय क्रमश राजि 08:54 09:26 तथा 08:55 बजे पर था। वाहन में लदे भार एवं बेतखेडी-बंजारी पेट की दूरी को देखते हुए उक्त वाहन को रात्रि 11 बजे घटना स्थल पर पहुचना लगभग असम्भव है। क्योकि इतने कम समय मे नही वाहनों के भार के हिसाब से नही पहुंचा जा सकता.कुंदन कुमार ने बताया कि टनकपुर से बाया हल्द्वानी या बाया नयागाँव होते हुए घटना स्थल पर आने पर लगभग विभिन्न वन प्रभागों की रेंजों के 6-7 वन बेरियर भी पड़ती है, और जो रॉयल्टी दिखाई गई है उसमें किसी भी बेरियर की मुहर नही हैस्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

 

परन्तु उक्त रायल्टी में किसी भी निकासी बैरियर की मुहर नहीं है उन्होंने बताया कि उक्त वाहनों को विभाग द्वारा देर रात अपने कब्जे में लेकर जाँच हेतु बन्नाखेड़ा चौकी ले जाया जा रहा था। परन्तु उक्त वाहनों को वहांन स्वामियों और उनके साथियों द्वारा वाहनों को जबरदस्ती खीच कर वन विभाग के कब्जे से छुड़ा कर भगा ले गये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

 

 

इस बीच उन्होंने एसडीओ अनिल जोशी के साथ भी धक्का-मुक्की की वही मामले में वन विभाग द्वारा बैलपड़ाव चौकी में तहरीर देने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *