उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर में सत्य चंद्र गुड़िया मार्ग पर स्थित चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में 3 नवंबर को महाविद्यालय के ‘कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेन्ट सैल’ की ओर आयोजित ड्राइव में एन आईआईटी के प्रतिनिधियों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए पात्रता मापदंड के आधार पर प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार कराया गया। जिसमें एम०ए० की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस चयन प्रक्रिया में एम0ए0 अंग्रेजी की इशिता गुप्ता एम०ए० अर्थशास्त्र की हितांशी एवं कोमल चयनित हुई।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त, डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय व प्रबन्ध समिति द्वारा छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल के सभी सदस्य डॉ० दीपा चनियाल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ० रमा अरोरा, डॉ० ज्योति रावत एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।























