सुरेंद्र सैनी – सवांददाता
मदर्स गैलरी पब्लिक स्कूल रामनगर मे आज 9 नवंबर 2022 को उत्तराखंड स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिवस पर छात्रों ने अपने भाषण में उत्तराखंड की स्थापना के विषय में बताया तथा उन महापुरुषों के बलिदान को याद किया गया जिन्होंने उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्रों ने कुमाऊनी परिधान पहनकर कुमाऊं तथा गढ़वाल की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए सुंदर नृत्य जैसे झोड़ा, चाचरी आदि प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की कक्षा छटी की छात्रा हिमानी रजवार ने अपनी कविता के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति जैसे परिधान, व्यंजन , वाद्य- यंत्र, बोली और त्योहारों को सुंदर तरह से वर्णित कियाक्षतथा उत्तराखंड की वीरांगनाओं तीलू रौतेली और मालू शाही को याद किया गया वही कक्षा सातवीं की छात्रा चित्रा कुंवर ने अपने भाषण के माध्यम से राज्य आंदोलनकारियों को याद किया।
पृथक राज्य का महत्व समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना पाथंरी ने सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। तथा एक पृथक राज्य बनने से होने वाले विकास को समझाया।






