शादाब हुसैन – सवांददाता
रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के प्रमुख गेट के पास से आज संध्या तकरीबन 4:00 बजे के आसपास एक वृद्ध महिला के गले से लाखों रुपए की सोने की चेन एक बाइक सवार लूटेरा वृद्ध महिला को गुमराह करके चैन लेकर फरार हो गया जबकि मेट्रोपोलिस प्रमुख गेट के सामने ही एसएसपी एवं डीएम कार्यालय है इससे साफ जाहिर होता है की बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं जब सूचना निकट सिडकुल चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस जीप में सवार होकर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे पुलिस अधिकारियों से मिली।
जानकारी के अनुरूप पीड़ित महिला रहने वाली हल्द्वानी की है वह अपनी पेंशन निकालने रुद्रपुर के कोषागार आई थी और घर वापस लौट रही थी तभी एक लुटेरे बदमाश में महिला को गुमराह किया और वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस मेट्रोपोलिस मॉल और उसके सामने लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है






