उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर में आज 79 उत्तराखण्ड बटालियन एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह ने सबयूनिट का निरीक्षण किया। कमान अधिकारी ने कैडेट्स को अनुशासित रह कर ड्रिल, मैप रीडिंग ,युद्ध कौशल – मैदानी कौशल एवं फायरिंग सहित समस्त एन0सी0सी0 गतिविधियों में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया तथा ड्रिल ग्राउण्ड का निरीक्षण किया।
एम0पी0हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर के साथ ही कमान अधिकारी ने रा0इ0का0 रामनगर यूनिट का भी निरीक्षण किया तथा ए0एन0ओ0 एवं कैडेट्स को जरूरी निर्देश दिये। इस अवसर पर एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्र कैप्टन पंकज जैन फस्ट आफिसर जफर अली उप प्रधानाचार्य चेतन स्वरूप प्रवक्ता शिवेन्द्र विक्रम चंद गौरव शर्मा सूबेदार केशवराज भट्ट बी0एच0एम0 किरन पाठक हवलदार दिनेश सोरागी, पूरन सिंह, पूर्व सीनियर अण्डर आफिसर आरिश सिद्दीकी, सीनियर अण्डर आफिसर राहुल जोशी, गितिका खुल्बै सहित सीनियर व जूनियर एन0सी0सी0कैडेट्स उपस्थित रहे।
