अखिल भारतीय योग संगठन के योग आचार्यों द्वारा ग्रीन फील्ड अकैडमी के बच्चों को योग का अभ्यास सिखाया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

करो योग रहो निरोग

आज अखिल भारतीय योग संगठन के योग आचार्यों द्वारा ग्रीन फील्ड अकैडमी के बच्चों को योग का अभ्यास सिखाया गया जिसमें योग संगठन के डॉक्टर मनोज कुमार रावत विभागाध्यक्ष योग विज्ञान मालधन चोड़ डिग्री कॉलेज, योगाचार्य श्रीमती सरिता रावत योगाचार्य सुमन नेगी के द्वारा नित जीवन में कैसे हम योग करके निरोग रह सकते हैं, योगाभ्यास करके बच्चों को भी करवाया, जिसमें कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चे खुश नजर आए और योग को उन्होंने अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  स्काउट–गाइड तृतीय सोपान शिविर में उमड़ा उत्साह, मुख्य अतिथि बने एसएसपी मंजुनाथ टीसी।

 

 

विद्यालय प्रबंधक एसपीएस रावत ने योग आचार्यों का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि अगर हम जिंदगी में रोज योग को अपना लें तो हमारी जिंदगी खुशहाल व सुखमय हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले—पारेषण लाइन मुआवज़े से लेकर युवा भविष्य निर्माण योजना तक मंजूरी”

 

 

रावत ने कहा कि आने वाले प्रतिदिन सबसे पहले सुबह हम बच्चों से योग करवाएंगे ताकि वह निरोग रहे और अपने पठन-पाठन में बहुत अच्छी तरह से अपना ध्यान लगाकर पठन पाठन करेंगे। योगाभ्यास के दौरान प्रधानाध्यापिका संगीता पावस्कर कमलेश पांडे, शुभम सत्यवाली, अवधेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ, राकेश चौहान, हरक सिंह सैनी, संतोषी कंडारी, सीमा देशपांडे, गुरनीत कौर,बबीता रावत, मोनिका रावत, पूजा चौधरी, रेनू मनराल, गीता यादव, स्वाति नेगी, मीना देवतला, गीता बूँगयाल, आंचल रावत, पूजा सैनी,प्रीति शर्मा,विक्रम रावत, मुकेश कुमार,दिनेश कुमार हिमांशु कुमार, रचना कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *