रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर – मौसम के लगातार बदलने की वजह से, ठण्ड के अचानक बढ़ जाने से, कुछ हद तक वाइरल फैलने की वजह से व बुजुर्ग,बच्चे व क्षेत्र के कई लोग खांसी, जुकाम, बुखार ग्रशत होने के कारण, सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा (राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन) के तहत दिनांक 24 नवंबर 2022 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर अपनें निवास स्थान पम्पापुरी मे लगाया, जिसमे महिला स्वास्थ्य हेतु डॉ मीनाक्षी MBBS (गाइनोलॉजी) व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ अशोक कुमार गोयल MBBS ( फिजिसीयन) रहे।
शिवर मे कई तरह के खून के सभी टेस्ट मुफ्त करे गए,साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।स्वास्थ्य शिवर का लाभ 132 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया। स्वास्थ्य शिवर मे पी एच ऍम सचिन,जी एन एम प्रियंका सिंह, एल टी पूजा रावत, वार्ड बॉय फैसल, ए एन एम नीलम, सरोज कबडवाल, दीपाऔर आशा कार्यकर्ता पूजा तिवारी, भगवती, आरती,ब्लड टेक्नीशियन पुजा रावत आदि थे।
साँथ ही सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की इस तरह के शिवर प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी मे है जो उनके द्वारा क्षेत्र की जनता हेतु उनके स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु समय समय पर लगाने चाहिए।
