अमित नोटियल – सवांददाता

देहरादून :-
UKSSC पेपर लीक मामला: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, कुर्क होगी हाकम सिंह की अवैध संपत्ति, चलेगा बुलडोजर पेपर लीक में आरोपी हाकम सिंह की छह करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, एसटीएफ ने डीएम देहरादून को भेजी अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट।
हाकम सिंह के बाद चंदन सिंह मनराल पर भी होगी कार्रवाही, हाकम सिंह 3 रिजॉर्ट प्रशासन कर चुका है ध्वस्त, सेब का बगीचा उद्यान विभाग ले चुका कब्जे में, त्तरकाशी की अन्य संपत्तियों की भी हो रही जांच।
