उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। मंगलवार से रुद्रपुर में होने जा रही अंडर 15 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए नैनीताल की टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम रुद्रपुर में चार दिसम्बर तक चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के दौरान जनपद भर से 54 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे से चौदह खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
ट्रायल करने वालो में जितेंद्र बिष्ट, पुष्कर जोशी, प्रेम सिंह ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया उसमे नमन चंद्रा, मो शकील, मो मशरूफ, मनीष कडाकोटी, ध्रुव रौतेला,आशुतोष,निखिल तिवारी, एलगार, यशवर्धन सिंह,आयुष गोसाई,दिब्यांशु नेगी, जय बिष्ट, मोहित बेलवाल, बलजीत शामिल है।
जब कि टीम मैनेजर/ कोच शोएब अली रहेंगे। टीम मंगलवार को प्रातः सात बजे रुद्रपुर के लिए रामनगर से रवाना होगी।
