शादाब हुसैन – सवाददाता

सिडकुल हरिद्वार स्थित पेन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी बिक सेलों फैक्ट्री प्रबंधन ने अचानक बगैर किसी नोटिस के प्लांट बंद कर दिया। जिससे करीब डेढ़ हजार मजदूर एक झटके में बेरोजगार हो गए। खबर के अनुसार बिक सेलो (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंधन ने हरिद्वार प्लांट अचानक बंद कर दिया।
फैक्ट्री में महिला व पुरुष सभी मजदूर 10-15 सालों से काम करते थे जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सोमवार को मजदूर फैक्ट्री गेट पर एकत्रित हो गए और जोरदार धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को श्रम भवन हरिद्वार में मजदूरों ने धरना दिया जहां वार्तालाप हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
