इंटरार्क कंपनी के गेट में महापंचायत की तैयारी जोरों शोरों पर शासन प्रशासन के वादाखिलाफी और समझौता कराने में प्रशासन फेल।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

किच्छा इंटरार्क कंपनी के गेट में महापंचायत की तैयारी जोरों शोरों पर शासन प्रशासन के वादाखिलाफी और समझौता कराने में प्रशासन फेल। भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करमजीत पड्डा जी ने कहा कि हजारों की संख्या में किसान मजदूर किच्छा में एकत्रित होगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान नेता राकेश टिकैत और किसान संगठन का अपमान किया है। चौधरी राकेश टिकैत जी की उपस्थिति में18 नवंबर को किच्छा में हुई महापंचायत के दौरान जिला की ओर से SDM ,तहसीलदार व CO किच्छा व ALC महोदय द्वारा इंटरार्क कंपनी के भीतर जाकर प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 

और उसके पश्चात जिला प्रशासन की ओर से SDM महोदय द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में पीड़ित महिलाओं ,मजदूरों व छोटे छोटे बच्चों को सार्वजनिक रूप से वचन दिया था कि 15 दिनों के भीतर समझौता कराकर सभी मजदूरों की कार्यबहाली कराने सहित अन्य सभी मामले को हल करा दिया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

परंतु कोई भी हल नहीं निकाला गया 16 दिन होने जा रहा है जल्द से जल्द अगर उचित हल नहीं निकलता है तो किसान मजदूर संगठन के लोगों ने निर्णय लिया है की महापंचायत की तैयारी दोबारा की जाएगी और कंपनी से लेकर नेशनल हाईवे तक जाम कर दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा क्योंकि शासन प्रशासन के कहने पर ही धरना को स्थगित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *