रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

हमीरपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बेतवा घाट के पास की है। यहां युवक की हत्याकर शव को पॉलिथीन में बांधकर फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला, तो उसमें लगभग 35 साल के युवक की बॉडी निकली।
मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है। पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों का तलाश में जुटी है। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह डायल-112 पर सूचना दी गई कि बेतवा घाट रोड कोतवाली सदर पर एक बोरी पड़ी है। उसमें खून निकल रहा है।
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर बोरी खुलवाई, तो उसमें लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिला हैं। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
