रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

मुंगीसापुर। मवई मुक्ता गांव के सामने सेना का पानी का टैंकर डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ लगे पेड़ से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जबकि दो फौजी सुरक्षित बच गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।
दाना रेजीमेंट बिहार से पानी का टैंकर लेकर चालक रोशन कुमार दो साथियों देवेंद्र सिंह व रमेश कुमार के साथ दिल्ली के लिए निकले थे। मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब मवई मुक्ता गांव के सामने चालक को झपकी आ गई।
इससे तेज रफ्तार टैंकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन को पार करता हुआ सर्विस लेन पर लगे पेड़ से टकरा गया। हादसे मेें रोशन को गंभीर चोटें आईं। टैंकर पर सवार देवेंद्र व रमेश सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बिहारघाट नसीम ने एंबुलेंस से रोशन लाल को जिला अस्पताल भेजा। डेरापुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने एनएचएआई की क्रेेन मंगा कर टैंकर को सर्विस लेन से निकालवाकर चौकी भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया की दोपहर बाद घायल रोशन को सहकर्मी जिला अस्पताल से लेकर चले गए।
