दुखद: – स्कूल बस और बाइक की भिड़ंत में पैरा कमांडो की हुई दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह स्कूल बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक (फौजी) गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दे कि शुक्रवार की सुबह ग्राम करनपुर निवासी 23 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा ग्राम कानियां से बाइक से अपने घर जा रहा था इसी बीच करनपुर इंटर कॉलेज के समीप एक स्कूल बस के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक पर टक्कर मार दी जिसमें हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

 

मृतक हिमाचल में पैरा कमांडो के पद पर तथा तथा परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

 

 

 

सैन्य कर्मी के मामा राजेंद्र ने बताया कि मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और वह 29 नवंबर को छुट्टी पर घर आया था। मृतक का छोटा भाई सचिन भी सेना में है। और वर्तमान में कुल्लू में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *